Rohit Sharma out for 2 by David Willey. Rohit Sharma departs, bit of frustration in that shot which came from a David Willey delivery as he tried to chip to deep backward square leg, straight into the arms of Mark Wood. Rohit Sharma out for 2.
भारत को पहला झटका, रोहित 2 रन बनाकर हुए आउट | विली ने रोहित को अपना शिकार बना ही लिया। विली ने वुड के हाथों रोहित को कैच आउट करवाकर 2 रन के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया । विली ने ऑफ स्टंप पर अच्छी लेंथ गेंद पर रोहित छक्का लगाना चाहते थे और डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर कैच हो गए |